Delhi Noida Traffic Advisory: दिल्ली और नोएडा के बीच रोजाना लाखों लोग आवाजाही करते हैं, लेकिन आज यानी गुरुवार को हालात कुछ आम दिनों से अलग रहने वाले हैं। पालम रेलवे क्रॉसिंग पर चल रहा लंबा निर्माण कार्य और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर होने वाला VIP मूवमेंट मिलकर पूरे इलाके की सड़कों को जाम में बदलने वाला है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सुबह से ही अलर्ट जारी कर दिया है कि कम से कम 21 प्रमुख रूट या तो पूरी तरह बंद रहेंगे या उन पर भारी डायवर्जन लागू रहेगा। अगर आपका रोज का रास्ता इनमें से किसी से भी गुजरता है तो समय से पहले निकलें वरना घंटों फंस सकते हैं।
पालम रेलवे क्रॉसिंग का तीन महीने पुराना संकट अब और गहराया 3 नवंबर से शुरू हुआ पालम रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण कार्य अब अपने सबसे मुश्किल चरण में पहुंच चुका है। रेलवे फाटक दिन में कई-कई घंटे बंद रहता है, जिससे द्वारका, पालम कॉलोनी, दिल्ली कैंट, धौला कुआं, मंगला पुरी और सदर बाजार रोड तक लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। सुबह 8 बजे से 11 बजे और शाम 5 बजे से 9 बजे के बीच यहां सबसे ज्यादा दबाव रहता है।
इन इलाकों में रहेगा सबसे ज्यादा असर पालम एयरपोर्ट रोड, द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन के सामने वाला रास्ता, दिल्ली कैंट की ओर जाने वाली सभी छोटी-बड़ी सड़कें, मंगला पुरी फ्लाईओवर का नीचे वाला हिस्सा और धौला कुआं रिंग रोड का जंक्शन सबसे ज्यादा प्रभावित रहने वाला है। स्कूल बसें, ऑफिस जाने वाली गाड़ियां और लोकल ऑटो-रिक्शा तक घंटों खड़े दिखाई दे रहे हैं।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुझाए ये वैकल्पिक रास्ते अगर आप द्वारका से दिल्ली कैंट या धौला कुआं जा रहे हैं तो पालम-द्वारका फ्लाईओवर को ही प्राथमिकता दें। यह अभी तक सबसे तेज और सुरक्षित विकल्प है। मंगला पुरी या पालम कॉलोनी से आने वाले लोग परशुराम चौक से होते हुए सीधे पालम फ्लाईओवर पर चढ़ जाएं। इससे रेलवे क्रॉसिंग के नीचे फंसने का खतरा बिल्कुल खत्म हो जाता है। दिल्ली कैंट से द्वारका आने वालों के लिए नजफगढ़ ड्रेन रोड और उसके बाद सेक्टर-19 द्वारका लिंक रोड सबसे अच्छा विकल्प बताया जा रहा है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दोपहर में VIP मूवमेंट का असर दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच DND फ्लाईवे से महामाया फ्लाईओवर, फिर विश्वकर्मा रोड होते हुए परी चौक तक कई बार रास्ता पूरी तरह खाली कराया जाएगा। इस दौरान नोएडा से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली आने वाले सभी वाहनों को या तो रोक दिया जाएगा या फिर सेक्टर-18, सेक्टर-37 और कालिंदी कुंज के रास्ते डायवर्ट कर दिया जाएगा।
इन रूट पर रहेगी सबसे ज्यादा परेशानी DND फ्लाईवे से महामाया तक, सेक्टर 18 अंडरपास, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, विश्वकर्मा रोड एक्सप्रेसवे, परी चौक से ग्रेटर नोएडा वेस्ट लिंक रोड तक हर जगह पुलिस बैरिकेडिंग कर रही है। अगर आपका ऑफिस ग्रेटर नोएडा में है तो कम से कम डेढ़ घंटा पहले निकलें।
यात्रा से पहले जरूर रखें इन बातों का ध्यान सुबह या शाम के पीक ऑवर में घर से कम से कम 45 मिनट पहले निकलें। गूगल मैप के साथ-साथ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और नोएडा ट्रैफिक पुलिस का टि्वट्टर हैंडल जरूर चेक करते रहें। भारी वाहन वाले ड्राइवर रिंग रोड, NH-48 और आउटर रिंग रोड को ही इस्तेमाल करें। मेट्रो का इस्तेमाल जहां तक संभव हो वहां करें, खासकर द्वारका से धौला कुआं और नोएडा से दिल्ली आने-जाने वालों के लिए।
आज का दिन थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन सही प्लानिंग और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करके आप काफी हद तक परेशानी से बच सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस भी पूरी कोशिश कर रही है कि आम लोगों को कम से कम दिक्कत हो। बस थोड़ी सतर्कता और धैर्य रखें, बाकी सब ठीक हो जाएगा।