टीम इण्डिया के कद्दावर बल्लेबाज विराट कोहली भले ही मॉडर्न क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं, लेकिन इस समय वे एक ऐसे रिकॉर्ड के करीब हैं, जिसे कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं देखना चाहेगा. यदि कोहली सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीसरे वनडे में एक बार फिर बिना खाता खोले आउट होते हैं, तो वे भारतीय क्रिकेट के सबसे अधिक डक पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.
विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 40 बार डक पर आउट हो चुके हैं. यदि एक और डक उनके नाम जुड़ जाता है, तो वे इशांत शर्मा (40) को पीछे छोड़ देंगे और केवल जहीर खान (44) से पीछे रह जाएंगे. यह आंकड़ा दिखाता है कि सबसे महान बल्लेबाज भी कभी-कभी लगातार असफलताओं से गुजरते हैं.
जहीर खान – 44
इशांत शर्मा – 40
विराट कोहली – 40
हरभजन सिंह – 37
जसप्रीत बुमराह – 35
अनिल कुंबले – 35
रोहित शर्मा – 34
सचिन तेंदुलकर – 34
इससे पहले विराट कोहली ने मौजूदा सीरीज में पर्थ और एडिलेड में लगातार दो बार डक पर आउट होकर एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह उनके करियर में पहली बार हुआ जब वे लगातार दो ODI में शून्य पर पवेलियन लौटे. यदि तीसरे ODI में भी वे ऐसा ही करते हैं, तो कोहली का नाम उन अनलकी भारतीय खिलाड़ियों की सूची में जुड़ जाएगा, जिन्होंने लगातार तीन ODI मैचों में डक पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है.
सचिन तेंदुलकर
अनिल कुंबले
जहीर खान
इशांत शर्मा
जसप्रीत बुमराह
सूर्यकुमार यादव
हालांकि, कोहली की क्लास और अनुभव को देखते हुए आशा यही है कि वे इस बार बड़ी पारी खेलकर आलोचकों को करारा उत्तर देंगे. सिडनी की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में फैंस की नजरें विराट कोहली पर लगी होंगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कोहली लगातार तीसरे डक से बच पाते हैं या फिर बड़ी पारी खेलकर रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हैं.