रात में सूरज निकलने की बात तब तक अजूबा सी लगती है जब कोई टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी कर रहे होते है। सूर्यकुमार जब फॉर्म में होते हैं तो रात में भी सूर्य के चमक का एहसास आप उनके शॉट्स में लगा सकते है। कैनबरा की रात, मानुका ओवल का मैदान और आसमान में उड़ा सूर्या का सूरज।
भारतीय क्रिकेट के ‘Mr. 360°’ सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब वो क्रीज़ पर हों, तो गेंदबाज़ों की छुट्टी तय है।ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सीरीज़ के पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने नाथन एलिस की गेंद को छक्के के लिए ऐसे उछाला, जैसे कोई रॉकेट लॉन्च हुआ हो और इसी के साथ पूरा हुआ उनका टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्कों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड।
सूर्यकुमार ने लूटा मानुका में महफिल
भारतीय पारी का 10वां ओवर फेंकने आए एलिस ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके इस ओवर में क्या होने वाला है।सूर्या लगातार दो चौके लगाने के बाद तीसरा शॉट हवा में गया तो , कैमरे ने उसे ट्रैक किया, और दर्शकों की आंखें चमक उठीं क्योंकि वो केवल एक छक्का नहीं था, वो एक रिकॉर्ड का विस्फोट था। 150 छक्कों का आंकड़ा पार करते ही सूर्या बन गए दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में ये मुकाम हासिल किया है।
ये कहने में कोई गुरेज नहीं कि सूर्यकुमार यादव का हर शॉट एक स्टेटमेंट है कोई फाइन लेग पर फ्लिक, कोई स्कूप, तो कभी हवा में तैरता कवर ड्राइव, जहां बाकी बल्लेबाज़ गेंद की दिशा ढूंढते हैं, सूर्या उसे “गाइड” करते हैं जैसे कोई पेंटर अपने ब्रश से स्ट्रोक्स भर रहा हो। उनके छक्कों में केवल ताकत नहीं, पैशन और पर्फेक्शन का कॉम्बो नजर आता है।
रोहित के पास है नंबर1 का ताज
टी20 में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड फिलहाल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है, जिनके बल्ले से निकले हैं 205 छक्के। दूसरे नंबर पर हैं यूएई के मोहम्मद वसीम जिन्होंने 187 छक्के लगाए है। तीसरे नंबर पर 173 छक्कों के सात मार्टिन गुप्टिल है और 172 छक्कों के साथ नंबर 4 पर जोस बटलर है। सूर्यकुमार यादव फॉर्म में लौट चुके है और इस बात की आशा की जा सकती है कि जिस अंदाज में वो दोबारा अपने शॉट्स को टाइम कर रहे है शीघ्र ही वो टॉप 4 बल्लेबाजों से छक्कों की संख्या को कम करने में सफल जरूर हो जाएंगे।